देहरादून की खास सीटों मे से एक सीट रायपुर
देहरादून जिले की रायपुर सीट वर्ष 2008 में हुए परिसीमन से अस्तित्व में आई। इससे पहले यह सीट डोईवाला विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा रही है। इस विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख इलाकों में नेहरू कालोनी, धर्मपुर, रायपुर, लाडपुर, सहस्रधारा रोड, एमडीडीए कालोनी (डालनवाला व केदारपुरम), अधोईवाला, डिफेंस कालोनी, अजबपुर कलां, अजबपुर खुर्द जैसे कुल 47 क्षेत्र शामिल हैं। यह 19 नंबर की सीट है।
इसलिए खास है सीट
यह शहर से लगी हुई सीट है। साथ ही द्वारा और मालदेवता जैसे पर्वतीय व अर्द्धशहरी क्षेत्र भी इस सीट में समाहित हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में बड़ी आबादी मलिन बस्तियों में भी निवास करती है। लिहाजा, इसे मिश्रित प्रकृति की सीट कहा जा सकता है। भाजपा और कांग्रेस के लिए यह सीट हमेशा प्रतिष्ठा का विषय रही है। दोनों दलों के नेताओं में यहां से दावेदारी को लेकर घमासान की स्थिति रहती है।