उत्तराखंड बीरोंखाल में जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना कार्यालय भवन का शुभारम्भ
देहरादून/पौड़ी गढ़वाल | 21 जनवरी 2026
उत्तराखण्ड शासन की जलवायु अनुकूल बारानी कृषि परियोजना के अंतर्गत विकासखण्ड बीरोंखाल में स्थित यूनिट कार्यालय भवन का शुभारम्भ आज विधिवत रूप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखण्ड सरकार में माननीय मंत्री श्री सतपाल महाराज जी रहे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती कहकशां नसीम भी उपस्थित रहीं। शुभारम्भ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री श्री सतपाल महाराज जी ने कहा कि वर्तमान जलवायु परिवर्तन के दौर में बारानी कृषि को सुदृढ़ करना समय की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना किसानों की आय बढ़ाने, जल संरक्षण को बढ़ावा देने तथा सतत कृषि विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
कार्यक्रम में जलागम प्रबन्धन विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे, जिनमें श्री दिलीप जावलकर, IAS (सचिव, जलागम प्रबन्धन विभाग), डॉ. डी. एस. रावत तथा श्री अजय कुमार (उप निदेशक, जलागम प्रबन्धन) शामिल थे। अधिकारियों द्वारा परियोजना के उद्देश्यों, क्षेत्रीय लाभों एवं आगामी कार्ययोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभागीय अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कार्यक्रम में सहभागिता की और परियोजना को क्षेत्र के किसानों एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
यह कार्यालय भवन क्षेत्र में परियोजना गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन, तकनीकी समन्वय तथा किसानों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
