पौड़ी में गणित दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

पौड़ी में गणित दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

0

आज दिनांक 22/12/2025 को डां बीजीआर परिसर पौड़ी के गणित विभाग में राष्ट्रीय गणित दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ परिसर निदेशक प्रोफेसर उमेश चन्द्र गैरोला ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। इस अवसर उन्होंने कहा कि हर वैज्ञानिक उपलब्धि की जड़ में गणितीय सिद्धान्तों का उपयोग होता हैं। शोध छात्र जयन्त रावत ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन परिचय व कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। गणित परिषद के अध्यक्ष आशीष नोड़ियाल ने गणित परिषद के उद्देश्यों व कार्यों पर प्रकाश डाला। शोध छात्र चन्द्र शेखर ने यूक्लिड ज्योमिटरी पर ब्याख्यान दिया। स्मृति कण्डारी ने ओड परफेक्ट नम्बर की ओपन पोबलम पर शानदार चर्चा की। कु. अमिषा ने डिजिटल तकनीक में नम्बर थ्योरी के अनुपयोग पर रोचक ब्याख्यान दिया। श्रृष्टि भण्डारी ने गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स में गणितीय उपयोग की चर्चा की। छात्र माधव ने भी अपने विचार ब्यक्त किये। मैथ एण्ड कियेटिविटी पर निबन्ध पतियोगिता में आंचल सैनी पथम स्थान, ऋष्टि द्वितीय स्थान व अमिषा तृतीय स्थान पर रही। सभी को मेडल व सर्टिफिकेट दिया गया। अन्त में धन्यवाद करते हुए डा नवीन चन्द्र ने गणित में भारतीय गणितज्ञों की गरिमामयी विरासत को आगे बढा़ने का आवाह्न किया। कार्यक्रम का संचालन कु.अमीषा ने किया। इस अवसर पर उप अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर सुरेश चन्द्र गैरोला, प्रोफेसर रेखा नैथानी, प्रोफेसर फेसर अनिता रुडोला,डा पूनम बिष्ट,डा मनीष उनियाल व बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed