उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने किया वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान

0

उत्तराखंड  (देहरादून) रविवार, 21 दिसंबर 2025 :  आज उत्तराखंड सामाजिक सम्मान सेवा ट्रस्ट ने वरिष्ठ पत्रकार सुशील चमोली का सम्मान किया। सुशील चमोली काफी लंबे समय से पत्रकारिता करते हैं। चमोली जी के पत्रकारिता की शुरुआत पुर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की दैनिक समाचार पत्र सीमांत वार्ता को संचालित करते  हुए हुई थी।

उन्होंने पत्रकारों के हितों में काम किए हैं। चमोली जी सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। आप वर्तमान में उत्तराखंड पत्रकार महासंघ में प्रदेश प्रभारी के पद पर हैं व सूचना विभाग में विज्ञापन सूचीबद्धता समिति में सदस्य भी हैं। चमोली जी ने बताया कि हमे अपनी मांगों के लिए मनवाने के लिए एकजुट होना पड़ेगा अपनी मांगों को मनवाने के लिए आंदोलनरत होना पड़ेगा। चमोली जी ने कहा कि पत्रकारों के हितों में एक अलग से आयोग होना चाहिए जिसमें पत्रकारों से संबंधित समस्त समस्यायो का निराकरण हो सके। उत्तराखंड सम्मान सेवा ट्रस्ट के संस्थापक ट्रस्टी अध्यक्ष राजू वर्मा,संस्थापक ट्रस्टी महासचिव राकेश शर्मा,संस्थापक ट्रस्टी उपाध्यक्ष राकेश कुमार भट्ट वा संस्थापक ट्रस्टी कोषाध्यक्ष रुद्र पाल सिंह ने सुशील चमोली जी को ट्रस्ट का सम्मान पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *