रुद्रप्रयाग में ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ का आयोजन, ऑपरेशन सिंदूर की विजय को समर्पित

रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि नगर पंचायत क्षेत्र में आज अटल आदर्श इंटर कॉलेज अगस्त्यमुनि से विजय नगर पुराना देवल तक भव्य ‘तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा’ का आयोजन किया गया। यह यात्रा हाल ही में भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा सफलतापूर्वक संचालित ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक विजय को समर्पित रही। इस गौरवशाली यात्रा में सैकड़ों की संख्या में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के आमजन, पूर्व सैनिक, युवा वर्ग और मातृशक्ति ने तिरंगे के साथ पदयात्रा में हिस्सा लिया।
वीर सैनिकों को सम्मान और नई ऊर्जा
इस अवसर पर केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लेने वाले वीर सैनिकों, वायुसेना, नौसेना और सभी सुरक्षा बलों को नमन करते हुए कहा, “भारत ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने में पूरी तरह सक्षम है।”
उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान के माध्यम से भारत ने अपनी बहादुरी का प्रदर्शन किया और आतंकवादियों तथा उनके समर्थकों को स्पष्ट संदेश दिया कि नया भारत अब हर आतंकी कार्रवाई का जवाब उसी की भाषा में देगा।
उत्तराखंड: वीरों की भूमि
विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि गढ़वाल की भूमि ने देश को पहले और दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) देने का गौरव प्राप्त किया है, जो यहां की सैन्य परंपरा और राष्ट्रीय सेवा की भावना को दर्शाता है। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे इस परंपरा को आगे बढ़ाएं, सेना में शामिल होकर राष्ट्र की सेवा करें और भारत के लिए गर्व का कारण बनें।
कार्यक्रम में रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत किसी भी आतंकी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है और अब देश की सीमाओं की रक्षा अत्याधुनिक स्वदेशी तकनीक से की जा रही है। उन्होंने कहा, “उत्तराखंड वीरों की भूमि है, जहां का लगभग हर परिवार देशसेवा से जुड़ा हुआ है।”
सेना के प्रति सम्मान का ऐतिहासिक संदेश
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भारत भूषण भट्ट ने उपस्थित जनता से आग्रह किया कि सभी लोग गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को भारतीय सेना की अद्वितीय शौर्य और बलिदान की गाथाएं सुनाएं। उन्होंने कहा, “यह समय है जब हमें अपने राष्ट्र के रक्षकों का मनोबल और ऊंचा करना चाहिए।”
कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष शकुंतला जगवान, पूर्व राज्य मंत्री अशोक खत्री, जिला महामंत्री विनोद देवशाली, नगर मंडल अध्यक्ष मनोज राणा, भाजयुमो जिला अध्यक्ष प्रदीप राणा, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस यात्रा ने संपूर्ण उत्तराखंड और भारत में सेना के अद्वितीय शौर्य, बलिदान और देशभक्ति का संदेश दिया, जो भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।