देहरादून: नगर निगम क्षेत्र में 21 मई से 9 जून तक यूसीसी पंजीकरण शिविर आयोजित

देहरादून, 19 मई 2025—उत्तराखंड शासन की अधिसूचना के अनुसार, समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के तहत विभिन्न श्रेणियों में पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। इसी क्रम में नगर निगम देहरादून के सभी वार्डों में 21 मई से 9 जून 2025 तक विशेष पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी सविन बसंल ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्य को युद्ध स्तर पर पूरा करने के लिए मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। शिविरों के संचालन के लिए सीएससी के साथ समन्वय स्थापित कर नगर निगम के विभिन्न वार्डों में स्थल चिन्हित किए जा रहे हैं।
शिविरों की तैयारियां और प्रचार-प्रसार
- पंजीकरण प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने के लिए नगर निगम के पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया है।
- शिविर स्थल पर बैनर और प्रचार सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।
- जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर शिविरों की जानकारी जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।
- शिविरों में भाग लेने वालों को पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी जाएगी।
पंजीकरण की रिपोर्टिंग व्यवस्था
शिविरों के आयोजन के बाद दैनिक आधार पर पंजीकरण की रिपोर्ट तैयार कर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय के जल जीवन मिशन प्रकोष्ठ को शाम 5 बजे तक भेजी जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नगर निगम क्षेत्र में अधिकतम संख्या में नागरिकों का यूसीसी पोर्टल पर पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए