एण्डटीवी के ‘भाभी जी घर पर हैं ने पूरे किये 1800 एपिसोड्स!
एण्डटीवी के कल्ट-काॅमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के लिये यह दोहरा जश्न मनाने का मौका है। इस शो ने न सिर्फ 1800 एपिसोड्स पूरे पर एक अनूठी उपलब्धि हासिल की है, बल्कि इसके प्रोड्यूसर संजय कोहली को बेहतरीन हास्य से भरपूर एक मनोरंजक काॅमेडी सीरियल बनाने में उनके बेमिसाल योगदान के लिये वल्र्ड बुक आॅफ रेकर्ड्स, लंदन द्वारा सम्मानित भी किया गया है। यह जबरदस्त काॅमेडी शो अपने गुदगुदाने वाले किरदारों और कहानियों के माध्यम से लगातार अपने दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और ये प्रमुख उपलब्धियां इस शो की जबरदस्त लोकप्रियता का प्रमाण हैं। वल्र्ड बुक ऑफ रेकार्ड्स पर अपने विचार रखते हुये प्रोड्यूसर संजय कोहली, जोकि एडिट प्प् प्रोड्क्शन्स में प्रोड्यूसर हैं और जिन्हें ‘द किंग ऑफ काॅमेडी‘ भी कहा जाता है, ने कहा, ‘‘मनोरंजन उद्योग में मेरे योगदान को सम्मानित करने के लिये मैं वल्र्ड बुक ऑफ रेकार्ड्स का आभारी हूं। मैं यह सम्मान मेरी पूरी ए डिट प्प् टीम और उन सभी लोगों को समर्पित करता हूं, जिन्होंने हमारे सफर में अपना योगदान दिया। मेरी प्यारी टीम और मैं इस सम्मान के लिये तहेदिल से शुक्रगुजार हैं और हमें खुशी है कि हम अपने शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के माध्यम से हमारे दर्शकों के जीवन में खुशी और आनंद लाने में सक्षम हो पाये। यह एक कल्ट शो है और पिछले कई सालों से लगातार दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। अपनी बेमिसाल काॅमेडी से लोगों की जिंदगी में खुशियां लेकर आने वाले किसी भी शो के लिये हर दिन जश्न की तरह है। लेकिन इस तरह के पल बेहद खास होते हैं, क्योंकि यह दर्शकों के लिये कुछ अच्छा और मनोरंजक लेकर आने के हमारे विश्वास को और भी मजबूत बनाते हैं। मैं बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं और इसका पूरा श्रेय मैं अपने सभी कलाकारों एवं एडिट प्प् तथा एण्डटीवी के तकनीशियनों को देना चाहूंगा, जो हमारे शो को भारतीय टेलीविजन का एक बेस्ट काॅमेडी शो बनाने के लिये हर दिन कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मैं अपने प्यारे दर्शकों का भी शुक्रगुजार हूं, जो हमारी तारीफ करते हैं और हम पर अपना प्यार बरसा रहे हैं।‘‘
आसिफ शेख ऊर्फ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ‘‘भाबीजी घर पर हैं‘ के कलाकारों में शामिल होना, मेरी जिंदगी का एक सबसे अच्छा निर्णय था। इस शो ने मुझे घर-घर में पहचान दिलाई और साथ ही मुझे कई लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट बिखेरने का भी मौका दिया, जो मेरे लिये सबसे ज्यादा मायने रखता है। हमारे शो ने हाल ही में सात साल पूरे किये हैं। इस शो के 1800 एपिसोड्स पूरे करना और वल्र्ड बुक ऑफ रेकार्ड्स, लंदन द्वारा संजय जी को सम्मानित किया जाना हमारे लिये दोगुना जश्न मनाने का मौका लेकर आया है। यह हम सभी के लिये एक बहुत बड़ी बात है। मैं संजय जी को बधाई देना चाहूंगा, जिन्होंने हमें यह शो दिया और इसे भारत का एक पसंदीदा काॅमेडी शो बना दिया। मेरी तरफ से सभी कलाकारों एवं तकनीशियनों को भी बहुत-बहुत शुभकामनायें, जो इस शो को कामयाब बनाने में दिन-रात मेहनत कर रहे हैं और हम पर प्यार बरसाने वाले दर्शकों का भी तहेदिल से आभार।‘‘ शुभांगी अत्रे, ऊर्फ एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की अंगूरी भाबी ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं है कि यह शो मेरा पर्सनल फेवरेट शो है और दर्शकों का भी एक पसंदीदा शो है। इसके प्रशंसक शुरूआत से ही इस शो से जुड़े हुये हैं और इसके हर किरदार की अपनी एक अलग पहचान है। लोगों को हंसाना आसान काम नहीं है। और नाॅन-स्टाॅप मनोरंजन एवं हास्य के साथ पिछले सात सालों से दर्शकों की दिलचस्पी शो में बनाये रखना एक बहुत बड़ा काम है, जिसे अंजाम देने में यह शो कामयाब रहा है। इससे हमें बेहद खुशी और गर्व का अनुभव होता है। संजय जी का वल्र्ड बुक आॅफ रेकार्ड्स से सम्मानित होना और हमारे शो के 1800 एपिसोड्स पूरे करना इस जश्न को और भी भव्य और बेहद खास बनाता है। इस दोगुने जश्न के अवसर पर संजय जी और ‘भाबीजी घर पर हैं‘ की टीम को ढेरों बधाईयां। इस शो ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है और मुझे पूरा भरोसा है कि आगे आने वाले दिनों में भी हम ऐसी ही उपलब्धियां हासिल करते रहेंगे। हम अपने सभी दर्शकों एवं प्रशंसकों के आभारी हैं, जिन्होंने हमें अपना भरपूर प्यार और सपोर्ट दिया।‘‘