NDRF ने सिखाए आपदाओ से निपटने के गुर
सी. एन. आई. बालक इंटर कॉलेज पलटन बाज़ार, देहरादून में इंस्पेक्टर कपिल अहलावत एवं उनकी 10 सदस्यों कि टीम द्वारा श्री सुरेश कुमार दराल (कमान्डेंट) 15वी वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के तत्वाधान में स्कूल सेफ्टी प्रोर्ग्राम (SSP) के अंतर्गत आपदाओं से निपटने के लिए कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों से साथ-साथ शिक्षकों, शिक्षिकाओ एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया |
ओवरव्यू ऑफ एन.डी.आर.एफ रोल और रिस्पोंसिब्लिटी ऑफ एन.डी.आर.एफ ह्रदयघात होने पर उपाय (CPR), गला चोक होने पर उपाय (FBAO), ब्लीडिंग कंट्रोल, इमरजेंसी/ नोनइमरजेंसी मूव, इम्प्रोविस तरीके से स्ट्रेचर तैयार करना. फाया, इमरजेंसी बाढ, भूकंप के दौरान क्या करें कर के दिखाया और इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस के बारे में प्रदर्शन किया गया. जिसमे विद्यालय के छात्रों ने बडचढ़ का हिस्सा लिया और भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार कि इमरजेंसी से निपटने के लिए नए तरीकें एवं गुर सिखने का प्रयास किया |
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक श्री सचेन्द्र सिंह, श्री शैलेन्द्र उनियाल, श्रीमती प्रीति गुसाईं, श्री नितिन रोक्सवेल आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया |
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एन. एन्ड्रूज ने 15वी वाहिनी रा०आ०मो० बल रुद्रपुर उत्तराखण्ड के श्री\ सुरेश कुमार दराल ((कमान्डेंट) के तत्वाधान में एन.डी.आर.एफ के 11 सदस्योंकि टीम द्वारा छात्रों को दिये गये उतकृष्ट प्रशिक्षण कि खूब सराहना की |
