बस में 16 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन चालक, एक परिचालक और एक कैशियर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में उत्तराखंड परिवहन की बस में 16 वर्षीय किशोरी से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तीन चालक, एक परिचालक और एक कैशियर को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आरोपितों ने 12 अगस्त की देर रात किशोरी को अकेला पाकर बस में सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद वे किशोरी को पटियाला की बस में बैठाने की फिराक में थे। लेकिन आइएसबीटी में मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से तैनात सुरक्षाकर्मी की मुस्तैदी, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की सूझबूझ और सीसीटीवी फुटेज से आरोपितों के मंसूबे सफल नहीं हो पाए।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। जिस बस में सामूहिक दुष्कर्म हुआ, पुलिस ने उसे सीज कर दिया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि मूल रूप से मुरादाबाद की रहने वाली किशोरी की पटियाला में रिश्तेदार रहती हैं। किशोरी मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है, जिस कारण वह पटियाला की बजाय दिल्ली की बस में बैठ गई। यहां से किशोरी दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे पर उत्तराखंड परिवहन निगम देहरादून डिपो (ग्रामीण) की बस संख्या यूके-07पीए-5299 में सवार हो गई।