अनिल बलूनी ने आपदा राहत और बचाव अभियान की प्रशंसा की, कहा कि ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

अनिल बलूनी ने आपदा राहत और बचाव अभियान की प्रशंसा की, कहा कि ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है

0

देहरादून :भारतीय जनता पार्टी  के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने केदारघाटी में आपदा प्रभावित राहत कार्यों  के बारे में कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता सभी फंसे लोगों को शीघ्र और सुरक्षित बाहर निकालना है। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़कों को युद्ध स्तर पर मरम्मत के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री और वित्त मंत्री से भी मिलकर व्यापारियों को लोन में राहत देने के लिए बात रखेंगे।

गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी ने शनिवार को केदार घाटी के आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा के बाद देहरादून पहुंचे। यहां पार्टी मुख्यालय में अनिल बलूनी ने प्रेस वार्ता में रुद्रप्रयाग जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्रों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि वहां पर बड़े पैमाने पर अतिवृष्टि हुई है और कुछ स्थानों पर पैदल और सड़क मार्ग अवरूद्ध होने के साथ ही उसका बड़ा हिस्सा बह गया है।

अनिल बलूनी ने आपदा राहत और बचाव अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है। सभी टीमें आपस में समन्वय बनाकर कार्य को गति देने में दिन-रात जुटी हुई हैं। जिला प्रशासन, प्रदेश प्रशासन और केंद्रीय एजेंसी का बेहतरीन तालमेल है। बड़ी संख्या में फंसे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। कुछ संख्या में अभी रह गए हैं, उन्हें भी मौसम साथ दे तो समय रहते सकुशल निकाल लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रशासन हर यात्रियों तक पहुंच रहा है। उनको खाद्य पदार्थ, पानी, मेडिकल आदि सभी जरूरी सुविधा दी जा रही हैं। मोबाइल कनेक्टिविटी स्थापित कर उनके परिजनों से बातचीत कराई जा रही है। जो लोग पैदल आ रहे हैं उन्हें एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक बार जब रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो जाएगा, उसके बाद हमारी दूसरी प्राथमिकता होगी जो मार्ग बंद हैं उन्हें बिना समय गंवाए खोला जाए। इस संबंध में उन्होंने बताया कि उनकी केंद्रीय परिवहन विभाग से बात हुई है। वहां मार्ग दूरस्त करने के एक्सपर्ट पहुंच गए हैं और जैसे ही बचाव अभियान समाप्त होगा, तत्काल मार्ग खोलने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *