गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर चिरबासा के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर यात्रियों पर मौत बनकर गिरा, हादसे में 3 की हुई मौत , आठ घायल

उत्तराखंड : केदारनाथ मंदिर जाते समय भूस्खलन की चपेट में आने से तीन तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के अनुसार, तीर्थयात्रियों ने सुबह-सुबह गौरीकुंड से अपनी यात्रा शुरू की थी. चीड़वासा के पास एक बड़ा भूस्खलन हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
चार धाम यात्रा के दौरान ही रविवार सुबह श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर के तरफ निकले थे. इसी दौरान पैदल मार्ग पर चिरबाटिया के पास भीषण हादसा हो गया. एकाएक पहाड़ दरकने से लोग अपनी जान बचाकर भाग पाते कि तभी कई श्रद्धालु मलबे की चपेट में आ गए. इसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य बुरी तरह घायल हो गये हैं. मौके पर पहुंचे बचाव राहत दल ने तुरंत मलबे में दबे लोगों को निकालने की कवायद शुरू कर दी.