उत्तराखंड में अगले चार दिन बारिश और ओलावृष्टि की संभावना !!! – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

उत्तराखंड में अगले चार दिन बारिश और ओलावृष्टि की संभावना !!!

0

उत्तराखंड  में मौसम में 10 से 14 अप्रैल के बीच में अनूठा बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग ने दस से बारह अप्रैल तक इस अवधि के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया था। अब 13 और 14 अप्रैल के लिए मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले चार दिन येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के पर्वतीय जिलों के लिए विशेषकर अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि, 13 और 14 अप्रैल के लिए उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सिंह ने कहा कि, इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।ओलावृष्टि से खुले में रहने वाले मवेशी चोटिल हो सकते हैं। उन्होंने काश्तकारों को खेत में रखी कटी फसल सुरक्षित स्थानों में रख लेने को कहा है। उनके मुताबिक, 12 की रात से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जएगा।देहरादून में रविवार को 37 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। जो सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से दो डिग्री अधिक रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed