मैं नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं हूं, मैं मोदी और आरएसएस की विचाराधारा के खिलाफ हूं : मल्लिकार्जुन खरगे
राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने हरियाणा के यमुनानगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नरेंद्र मोदी नहीं, उनकी विचाराधारा के खिलाफ हूं।मल्लिकार्जुन खरगे मंगलवार को नई अनाज मंडी जगाधरी में अंबाला लोकसभा सीटी से कांग्रेस प्रत्याशी वरूण मुलाना व कुरुक्षेत्र लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे।मल्लिकार्जुन खरगे की जनसभा में कुछ महिलाएं स्वाति मालीवाला के फोटो वाले पोस्टर लेकर पहुंच गईं। महिलाओं ने दो बार खरगे को स्वाति मालीवाला के पोस्टर दिखाते हुए नारेबाजी की। महिलाएं जो पोस्टर लेकर पहुंचीं थीं उन पर लिखा था कि देश की बेटी स्वाति मालीवाला पर अत्याचार, कांग्रेस चुप क्यों है?, देश मांग रहा है जवाब, महिला विरोधी सरकार नहीं चाहिए, स्वाति मालीवाल को न्याय दो, न्याय दो। हंगामा कर रही महिलाओं को पुलिस ने रैली स्थल से बाहर कर दिया।विरोध कर रही महिलाओं ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर में देश की बेटी व राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट होती है। जो सरकार महिलाओं पर अत्याचार करती है आज कांग्रेस उसी का साथ दे रही है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुशील गुप्ता के लिए कांग्रेस चुनाव प्रचार कर रही है। एक बार तो पुलिस ने उनके हाथ से स्वाति मालीवाल के पोस्टर लेकर फाड़ दिए थे। इसके बाद वह दोबारा जनसभा में सबसे आगे पहुंच गईं।मल्लिकार्जुन खरगे ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं नरेंद्र मोदी के खिलाफ नहीं हूं। मैं मोदी और आरएसएस की विचाराधारा के खिलाफ हूं। हम विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। मोदी खुद को होशियार समझते हैं। परंतु मोदी से ज्यादा देश की जनता होशियार है। यह लड़ाई जनता और नरेंद्र मोदी व भाजपा के बीच है। मल्लिकार्जुन खरगे ने नरेंद्र मोदी को झूठों का सरदार भी कहा। पहले मोदी कहते थे कि कांग्रेस ने 70 साल में देश के लिए किया क्या है? अब कहते हैं कि कांग्रेस ने 55 साल में क्या किया है। नरेंद्र मोदी भूल गए कि कांग्रेस की बनाई हुई नीतियों के कारण ही वह आज प्रधानमंत्री बने हैं।मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि नरेंद्र मोदी नारा देते हैं कि सबका साथ-सबका विकास। सबका साथ लेकर मोदी ने सबका सत्यानाश कर दिया। मोदी देश के किसानों पर कभी कुछ नहीं बोलते। कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र को मोदी मुस्लिम लीग का घोषणा पत्र बताते हैं। वह कहते हैं कि कांग्रेस सरकार बनी तो लोगों का हक मुसलमानों को दें देंगे। मोदी को पढ़ना नहीं आता है। वह बताएं की कांग्रेस के घोषणा पत्र में यह सब कहां लिखा है। ऐसे ऊंचे पद पर बैठ कर भी वह झूठ बोलते हैं।