हमारी सरकार ने गांव, गरीब, किसान, वंचित सभी की चिंता करते हुए उनके उत्थान के लिए योजनाएं बनाई हैं : सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह
गुरुवार को भाजपा की टिहरी लोकसभा प्रत्याशी व सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ मसूरी विस के विलासपुर कांडली, गल्जवाड़ी और अनारवाला में जन संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी व ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील भी की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र से माला राज्यलक्ष्मी शाह को पिछली बार से दोगने अंतर से जीत दिलाने का भरोसा दिलाया और क्षेत्रवासियों से माला राज्य लक्ष्मी शाह के पक्ष में अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने की अपील करते हुए शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया। सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए हमें पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है। मोदी सरकार ही भारत के सुनहरे भविष्य की गारंटी है। मोदी सरकार वादों को पूरा करने की गारंटी है। विगत वर्षों में हमारी सरकार ने जो कहा वह किया है। हमारी सरकार ने गांव, गरीब, किसान, वंचित सभी की चिंता करते हुए उनके उत्थान के लिए योजनाएं बनाई हैं।इस अवसर पर राज्यमंत्री कैलाश पंत, विधानसभा प्रभारी कमली भट्ट, ग्राम प्रधान लीला शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल, मंडल अध्यक्ष ज्योति कोटिया, प्रभा शाह, संध्या थापा, किरन, सपना, दिनेश प्रधान, ग्राम प्रधान लव कुमार तमंग, वंदना बिष्ट, आशीष शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।