भारत की नई शिक्षा नीति छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साथ ही प्रकृति, संस्कृति से संपन्न बनाएगी : डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

भारत की नई शिक्षा नीति छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साथ ही प्रकृति, संस्कृति से संपन्न बनाएगी : डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक

0

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान के साढ़े 11 करोड़ की लागत से बने छात्रावास का वर्चुअल उद्घाटन किया।नेशनल स्किल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट निरंजनपुर में 300 बेड के छात्रावास का उद्घाटन होने के बाद छात्रों को यहां पर अब पहले से बेहतर आवासीय सुविधा मिल सकेगी।कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री एवं हरिद्वार सांसद डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भारत की नई शिक्षा नीति छात्रों को आधुनिक शिक्षा के साथ ही प्रकृति, संस्कृति से संपन्न बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 के आम बजट में अनुसंधान के लिए अलग व्यवस्था कर भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए एक ठोस कदम उठाया है। निशंक ने कहा कि देश मे जो कार्य 60 साल में नही हो पाए वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल में हुए हैं। डॉ. निशंक ने कहा कि उत्तराखंड मे भी भाजपा पाचों सीटों पर परचम लहराएगी।

डॉ निशंक ने कहा कि संसाधनों के लिहाज से उत्तराखंड देश के अन्य राज्यों से धनी है, क्योंकि कुछ सौगातें राज्य के पास ऐसी हैं, जो कहीं नही है। उन्होंने कहा, उनके संसदीय क्षेत्र हरिद्वार मे 10 साल मे 40 हजार करोड़ से अधिक के कार्य हुए हैं और कई कार्य चल रहे है। निश्चित रूप से उत्तराखंड देश का मॉडल स्टेट बनने जा रहा है। इस मौके पर विधायक विनोद चमोली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के युवाओं के लिए आईआईटी, आईआईएम सहित रोजगार परक कौशल विकास केंद्रों की स्थापना करके बहुत बड़ा उपहार दिया जा रहा है।

रुड़की के भाजपा जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, अरविंद गौतम, सांसद प्रतिनिधि महेश पांडे, पूर्व राज्यमंत्री अजीत चौधरी, रतन सिंह चौहान, निवर्तमान पार्षद सतीश कश्यप, कौशलेंद्र, निदेशक रवि चिलकोटी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *