भाजपा में, 23 हारी हुई विधान सभा सीटों के कारणों पर माथापच्ची जारी !!!
उत्तराखंड में भाजपा को जिन 23 विधानसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा, उनकी समीक्षा को वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है। इन सीटों में खटीमा विधानसभा सीट भी है, जिसमें पुष्कर सिंह धामी विधानसभा चुनाव 2022 हार गए थे। ये नेता एक अप्रैल को विधानसभा क्षेत्रों की रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को रिपोर्ट सौंपेंगे।भाजपा ने प्रदेश महामंत्री सुरेश भट्ट, कुलदीप कुमार के साथ ही पुष्कर काला, विनय रूहेला, डा. देवेंद्र भसीन, वीरेंद्र बिष्ट, अनिल गोयल, मंयक गुप्ता, सुरेश जोशी, बलवंत सिंह भौर्याल, खिलेंद्र चौधरी, बलराज पासी और केदार जोशी को इसकी जिम्मेदारी दी है। ये सभी नेता 29 मार्च से संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास करेंगे।स्थानीय नेताओं से बातचीत के आधार पर यह रिपोर्ट तैयार करेंगे। प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने ऐसी सभी विधानसभा सीटों की समीक्षा करने का फैसला लिया है, जहां पार्टी प्रत्याशियों को हार का मुंह देखना पड़ा है।
उत्तराखंड में भाजपा जिन 23 विस सीटों पर हारी है, उनमें सबसे चर्चित सीट खटीमा है। यहां से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी स्वयं लड़ रहे थे। यहां तक कि पिरान कलियर में पार्टी प्रत्याशी की जमानत तक जब्त हो गई थी और कुछ सीटों पर तीसरे नंबर पर तक रही। इसके क्या-क्या वजह रहीं, इन्ही बिदुंओं की अब पड़ताल शुरू होने जा रही है।