प्रधानमंत्री मोदी 13 फरवरी को दो दिवसीय विदेश यात्रा पर होंगे रवाना – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

प्रधानमंत्री मोदी 13 फरवरी को दो दिवसीय विदेश यात्रा पर होंगे रवाना

0

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को दो दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना होंगे।इस दौरान वे अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का भी उद्धाटन करेंगे। बता दें, 2015 के बाद से यह प्रधानमंत्री मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की सातवीं यात्रा होगी और पिछले आठ महीनों में तीसरी यात्रा होगी। जानकारी के अनुसार संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। इस दौरान दोनों नेता भारत और यूएई के बीच रणनीतिक साझेदारी को और गहरा, विस्तारित और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे और आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से भी मुलाकात करेंगे। बता दें, पीएम मोदी यूएई के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर दुबई में आयोजित होने वाले वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 में सम्मानित अतिथि के रूप में भाग लेंगे और शिखर सम्मेलन में एक विशेष मुख्य भाषण देंगे।अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार है। जानकारी के मुताबिक, यह मंदिर 20 हजार वर्ग मीटर की जमीन पर बना है और इसे अत्याधुनिक शैली में तैयार किया गया है। मंदिर की वेबसाइट के मुताबिक, इसे शाही, पारंपरिक हाथ से नक्काशी किए गए पत्थरों से बनाया गया है। मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही 2018 में रखी थी। यह मंदिर भारत और यूएई के संबंधों को और भी ज्यादा मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed