जयपुर में विधायक बालमुकुंद आचार्य के बयान के विरोध में छात्राओं ने सड़क पर उतरकर किया प्रदर्शन
जयपुर के एक सरकारी स्कूल में हिजाब को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधायक बालमुकुंद आचार्य के बयान के बाद इस मामले पर बहस छिड़ गई है. आचार्य पर आरोप हैं कि उन्होंने मुस्लिम छात्राओं से ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाए और हिजाब को लेकर टिप्पणी भी की.विधायक बालमुकुंद आचार्य के बयान के विरोध में छात्राओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. ये मामला विधानसभा में भी उठाया गया. सत्ताधारी बीजेपी के नेता ‘हिजाब पर प्रतिबंध’ लगाने की मांग कर रहे हैं.
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अधिकारियों से इस मामले को लेकर रिपोर्ट मांगी है. सरकार के मंत्री किरोड़ी लाल मीणा हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं.मुस्लिम छात्राओं ने कहा है कि वो एक फ़रवरी को फिर से सड़क पर उतर कर विरोध-प्रदर्शन करेंगी. छात्राएं चाहती हैं कि बालमुकुंद आचार्य हिजाब पर दिए अपने बयान पर माफ़ी मांगें.