श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 20 जनवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी :महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल
बुधवार को आयोजित भाजपा की बैठक में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने कहा कि हम सब इस पीढ़ी में सौभाग्यशाली हैं कि हमें 22 जनवरी के दिन प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रभु श्रीराम का भव्य स्वागत होगा। कहा कि श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 20 जनवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में कई योजनाएं चलाई गई हैं, जिसे किसी ना किसी रूप में प्रत्येक व्यक्ति को लाभ प्राप्त हुआ है। ऐसे में सभी को आने वाले समय में बड़ी संख्या में लाभार्थी सम्मेलन भी करने हैं। इसके माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह गारंटी देते हैं कि आने वाले समय में उत्तराखंड राज्य से पांचो लोकसभाओं से भाजपा के पक्ष में मत कर जीत दर्ज करेंगे। कैंट विधायक सविता कपूर व रायपुर विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि 20 जनवरी को प्रभु श्रीराम की यात्रा भव्य हो और यादगार बने, इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ताओं को समाज के प्रत्येक वर्ग को इस यात्रा में जुड़ना है। इस अवसर पर राज्यमंत्री विनोद उनियाल, महानगर उपाध्यक्ष राजेंद्र ढिल्लों, संतोष सेमवाल, सुनील शर्मा, महानगर मंत्री गोविंद मोहन, संदीप मुखर्जी, विमल उनियाल, मोहित शर्मा, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।