पीएम मोदी ने बीजेपी और NDA के नेताओं से कहा मुस्लिम महिलाओं के साथ मनाएं रक्षाबंधन !!! – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

पीएम मोदी ने बीजेपी और NDA के नेताओं से कहा मुस्लिम महिलाओं के साथ मनाएं रक्षाबंधन !!!

0

नई दिल्ली 2 अगस्त 2023 :  इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी NDA के सांसदों के साथ अलग-अलग ग्रुप में बैठक कर रहे हैं। एक बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने ‘तुरंत तीन तलाक’ बैन करने का फैसला किया जिससे मुस्लिम महिलाएं सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने बीजेपी और NDA के नेताओं से मुस्लिम महिलाओं के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाने को कहा है।  पीएम मोदी और बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने समाज के विभिन्न वर्गों के लिए केंद्र सरकार की विकास पहलों की वार्ता की। बैठक में हिस्सा लेने वाले कुछ सांसदों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने समाज के हर वर्ग से खुद को जोड़ने की बात पर बल दिया। पार्टी पसमांदा (पिछड़े) मुसलमानों को अपने साथ जोड़ने की दिशा में काम कर रही है। दरअसल, इन बैठकों के माध्यम से भाजपा की रणनीति 2024 के चुनाव से पहले NDA के घटक दलों के साथ संबंधों को मजबूत करना है। इस वक़्त अलायंस में 38 पार्टियां हैं। हाल में पसमांदा मुसलमानों को जोड़ने के लिए बीजेपी ने कई बड़े फैसले लिए। बीते दिनों अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर को पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया। मुस्लिम महिलाओं से जुड़ा अहम बिल संसद से 2019 में पास हुआ था। इसके तहत तुरंत 3 तलाक की प्रथा को अवैध करार देते हुए अपराध घोषित किया गया। यदि कोई पति ऐसा करता है तो उसे जेल भी हो सकती है। मोदी ने बैठक में मुस्लिम महिलाओं के हित में लिए गए फैसलों और सुधारों की जानकारी दी। अपने संबोधन में मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टियां I.N.D.I.A के तहत एकजुट होने का प्रयास कर रही हैं जो पहले यूपीए के तहत थीं। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ने भले ही अपना नाम UPA से बदलकर ‘इंडिया’ कर लिया हो, किन्तु वह ‘भ्रष्टाचार और कुशासन के अपने पापों’ को धो नहीं पाएगा। भाजपा ने NDA के 338 सांसदों को क्षेत्रवार तरीके से लगभग 40-40 सासंदों का समूह बनाया है तथा संसद के मॉनसून सत्र के चलते प्रधानमंत्री सबसे अलग-अलग बात कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed