उत्तराखंड के स्वाभिमान को बचाने के लिए कांग्रेसियों ने की पैदल यात्रा
19 जुलाई 2023 : उत्तराखंड स्वाभिमान को बचाने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कर्णप्रयाग से गौचर तक 10 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकाली। इस दौरान वक्ताओं ने अंकिता भंडारी मामले की सीबीआई जांच व बीआपी का नाम सार्वजनिक करने, आरोपी का नार्को टैस्ट कराने और निष्पक्ष सरकारी वकील की मांग की।
कहा कि वन रेंक वन पेंशन लागू किया जाय व उत्तराखंड में भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाय। उन्होंने अग्निवीर योजना को युवाओं के साथ धोखा व इस योजना के चार साल के कार्यकाल को मजाक बताया। कहा कि अग्निवीर योजना पहाड़ के युवाओं के साथ छलावा है और कांग्रेस के सत्ता में आते ही इनको परमानेंंट किया जाएगा। इस दौरान कर्णप्रयाग से गौचर तक रास्ते में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का लोगों ने भव्य स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी, मनीष खंडूड़ी, लखपत बुटोला, बीरेंद्र रावत, महेश खंडूती, ईश्वरी मैखुरी, गौतम मिंगवाल, राजेश नेगी, ऊषा रावत, अजयकिशोर भंडारी, पुष्कर रावत, डॉ. मुकेश पंत, कमल रावत, अंशी देवी, राधा देवी, अनीता देवी, संदीप झिंकवाण, सुदीप घिल्डियाल, राजेश्वरी देवी, अरविंद नेगी आदि थे।