प्रदेश में बढ़ने लगी है आग की घटनाएं , वन विभाग की चुनौतियां बढीं – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

प्रदेश में बढ़ने लगी है आग की घटनाएं , वन विभाग की चुनौतियां बढीं

0

 उत्तराखंड राज्य  में वन विभाग की चुनौतियां तेजी से बढ़ती जा रही हैं, इसकी बड़ी वजह वन क्षेत्रों में बढ़ रही आग की घटनाएं हैं. दरअसल, पिछले एक हफ्ते में राज्य भर में विभिन्न क्षेत्रों में आग की घटनाएं बढ़ी हैं और बीते दिन 15 जगहों पर आग लगने की सूचना मिली हैं. साथ ही राज्य में 26.7 हेक्टेयर वन क्षेत्र आग की भेंट चढ़े हैं. जिसमें कुल ₹36700 का नुकसान हुआ है. हालांकि 1 हफ्ते पहले तक यह घटनाएं बहुत ज्यादा नहीं थी. लेकिन पिछले हफ्ते में इन घटनाओं में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है. इस सीजन में प्रदेश में 1255570 रुपए की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है. इस सीजन में कुल 391 आग लगने की घटनाएं हुई. जिसमें 480.18 हेक्टेयर जंगल जला है. राज्य में आग लगने की घटनाओं के कारण 3 लोग घायल हो चुके हैं, जबकि दो लोगों की मृत्यु हो चुकी है. इस मामले पर मुख्य वन संरक्षक बनाग्नि एवं आपदा निशांत वर्मा ने बताया कि राज्य में पिछले कुछ समय में तेजी से आग की घटनाएं बढ़ी हैं और इस दौरान अधिकारियों से आग लगने की घटना के बाद इस पर हुए कार्यों की फीडबैक ली जा रही है. कोशिश की जा रही है की घटनाओं के बाद फौरन इस पर एक्शन लिया जाए और जंगलों में लग रही आग का प्रकोप कम किया जा सके. राज्य में आग की घटनाएं 14 मई के बाद बड़ी है. 15 मई को राज्य में अब तक की सबसे ज्यादा घटनाएं हुई हैं, इसमें 18 घटनाएं 1 दिन में रिकॉर्ड की गई हैं. इसके बाद 16 मई को 15 घटनाएं और 17 मई को 16 घटनाएं रिकॉर्ड की गई है. मौजूदा आंकड़ों से साफ है कि अब राज्य में शुष्क मौसम का असर दिखाई देने लगा है. हालांकि बीते दिन कई जगह पर बारिश भी हुई है. लेकिन इसके बावजूद आग की घटनाएं काफी ज्यादा रिकॉर्ड की गई हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed