सचिन पायलट की 5 दिवसीय जनसंघर्ष यात्रा का आगाज़ आज से
जयपुर 11 मई 2023 : राजस्थान में भ्रष्टाचार और लचर कानून व्यवस्था के विरुद्ध सचिन पायलट की 5 दिवसीय जनसंघर्ष यात्रा का आगाज़ आज गुरुवार से होने जा रहा है. गौरतलब है कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच वर्ष 2018 से ही CM पद के लिए रस्साकशी चल रही है. इसके कारण दोनों नेताओं ने कई बार सार्वजनिक रूप से एक दूसरे के खिलाफ तल्ख बयान भी दिए हैं. अभी यात्रा शुरू करने से एन पहले सचिन पायलट ने अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सीएम गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं, बल्कि वसुंधरा राजे हैं. सचिन ने यह बयान अशोक गहलोत की टिप्पणी की प्रतिक्रिया में आया है. 2 दिन पहले ही अशोक गहलोत ने दावा करते हुए कहा था कि बीते दिनों जब उनकी सरकार संकट में थी, तो वसुंधरा राजे ने उनकी सरकार बचाई. इसी दौरान उन्होंने सचिन गुट के विधायकों से अनुरोध किया था कि वह विरोधी पार्टी से मिले रुपये को वापस लौटा दें, यदि इसमें से कुछ राशी खर्च हो गई हो तो उस रकम की भरपायी वह कांग्रेस के खाते से कराने की कोशिश करेंगे. इसके जवाब में सचिन पायलट ने भी पलटवार किया था. पायलट ने कहा कि, वह और उनके साथी नेतृत्व बदलना चाहते हैं और इस संबंध में पार्टी हाईकमान को अवगत करा दिया गया है.