Yahoo ने भी अपने कुल वर्कफोर्स में 20 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी से दिखाया बाहर का रास्ता – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

Yahoo ने भी अपने कुल वर्कफोर्स में 20 प्रतिशत से ज्यादा कर्मचारियों को कंपनी से दिखाया बाहर का रास्ता

0

 याहू में काम करने वाले कर्मचारियों को इस बात की सूचना दी गई है कि कंपनी के 12 प्रतिशत  को आज दिन के अंत तक कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. यही नहीं, अगले 6 महीनों में कंपनी बाकी 8 प्रतिशत यानी 600 लोगों को बर्खास्त करेगी. बता दें कि याहू के इस बड़े फैसले से कंपनी के एड टेक बिजनेस में काम करने वाले कर्मचारी बुरी तरह से प्रभावित होंगे. कंपनी में बड़े पैमाने पर होने वाली छंटनी से 50 प्रतिशत या फिर 1600 से ज्यादा एड टेक एम्पलॉई प्रभावित होंगे

याहू के सीईओ (Yahoo CEO Jim Lanzone) ने कहा कि छंटनी का ये फैसला आर्थिक मुद्दों का परिणाम नहीं हैं.

बल्कि, बिजनेस एडवरटाइजिंग यूनिट के लिए याहू को ज्यादा से ज्यादा प्रोफिटेबल बनाने के लिए जानबूझकर लिया गया फैसला है. बता दें कि कंपनी अभी एक साल में लगभग $8 बिलियन का रेवेन्यू कमा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed