सरकार 740 एकलव्य मॉडल स्कूल स्थापित करेगी और 38000 शिक्षकों की भर्ती: गृह मंत्री अमित शाह – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

सरकार 740 एकलव्य मॉडल स्कूल स्थापित करेगी और 38000 शिक्षकों की भर्ती: गृह मंत्री अमित शाह

0

1फरवरी 2023 को भारत सरकार का बजट पेश करते हुए वित्तमंत्री सीतारमन ने शिक्षा क्षेत्र के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी समेत कई योजनाओं का ऐलान किया था।    लेकिन शनिवार को झारखंड के देवघर में आयोजित विजय संकल्प रैली में यह बात गृह मंत्री अमित शाह ने फिर दोहराई।उनमें सबसे प्रमुख 740 एकलव्य मॉडल स्कूल बनाना और 38800 शिक्षकों की भर्ती का ऐलान था। उन्होंने यह भी ऐलान किया था कि मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 157 नई नर्सिंग कॉलेजों की भी स्थापना की जाएगी। इसके अलावा मेडिकल इक्विपमेंट्स ट्रेनिंग के लिए नए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे।एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) में शिक्षकों औस सहायक कर्मचारियों के 38800 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। ईएमआरएस के लिए शिक्षकों की भर्ती एकलव्य टीचिंग स्टाफ सेलेक्शन एग्जाम (ETSSE) के जरिए किया जाएगा। इस परीक्षा का आयोज नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कराया जा सकता है। एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में 38800 शिक्षकों व सहायक कर्मचारियों की भर्ती केंद्र सरकार अगले तीन वर्षों में पूरी करेगी। 740 एकलव्य विद्यालयों में करीब साढ़े तीन लाख जनजातीय छात्र लाभान्वित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed