धनबाद शहर में एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से 14 लोगों की मौत
झारखंड : धनबाद शहर में शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद टावर में मंगलवार की शाम भीषण आग लग गई जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई । दो दर्जन से अधिक परिवार इसमें फंस गए थे। फायर ब्रिगेड की टीम और प्रशासन की मदद से इनमें से अधिकांश को बाहर निकाल लिया गया। अग्निशमन की टीम कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपार्टमेंट में रहने वाले सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी। इस समारोह में भाग लेने के लिए बाहर से भी लोग आए थे। परिवार समेत अपार्टमेंट के कई लोग शादी की तैयारी में लगे हुए थे। इसी दौरान निचले फ्लोर में रहने वाले पंकज अग्रवाल के घर में एक जलता दीपक कालीन पर गिर गया। कुछ ही देर में कालीन ने आग पकड़ ली। धीरे-धीरे आग फैल गई और उसने ऊपरी मंजिल को भी अपनी चपेट में ले लिया। यहां ज्यादा लोग होने की वजह से भगदड़ मच गई और आग की चपेट में आने से तीन बच्चों, एक शख्स और दस महिलाओं की जान चली गई। इस हादसे दो दर्जन से अधिक लोग झुलस गये हैं। कुछ की हालत गंभीर है और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। इस घटना में हजारीबाग की रहने वाली 52 साल की सुशीला देवी, चार वर्षीय तन्नू कुमारी व एक अन्य की मौत हो गई। तन्नू के चाचा ने बताया कि इस हादसे में पूरा परिवार ही उजाड़ दिया। आशीर्वाद टावर आवासीय के साथ-साथ व्यावसायिक केंद्र भी है। यहां करीब 70 से 80 फ्लैट है। 12 मंजिली इस भवन में चौथी मंजिल पर आग लगी। बता दें कि वहां से कुछ ही दूर पर स्थित हाजरा अस्पताल में तीन दिन पूर्व आग लगने से डाक्टर दंपती समेत पांच लोगों की दम घुटने से मौत हो गई थी।