भोजपुरी अभिनेता और सांसद रवि किशन की बेटी इशिता गणतंत्र दिवस परेड में लेंगी हिस्सा
26 जनवरी को राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी के सामने रवि किशन की बेटी इशिता शुक्ला गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेंगी।
बेटी इशिता शुक्ला के गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने की जानकारी खुद रवि किशन सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर दी हैं। रवि किशन ने बेटी इशिता की फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरी बहादुर बेटी इशिता शुक्ला हमारे देश की सेवा के लिए पिछले 3 सालों से बहुत मेहनत कर रही है। वह दिल्ली निदेशालय की 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट हैं। गणतंत्र दिवस परेड के लिए वो इस कड़कड़ाती ठंड और कोहरे में प्रशिक्षण ले रही है। एक पिता के रूप में गर्व का क्षण क्योंकि 26 जनवरी को वह माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी के सामने राष्ट्रीय परेड में भाग लेंगी।रवि किशन ने कहा, ‘इशिता सुखद, सरल जिंदगी चुन सकती थी, लेकिन उन्होंने आराम के ऊपर राष्ट्रीय प्रेम को चुना। 26 जनवरी को राष्ट्रीय परेड में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी और पूरे देश के सामने तुम्हे देखने का अवसर मुझे मिल रहा है और मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो रहा है। रवि किशन ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि बेटी इशिता शुक्ला पढ़ाई के साथ-साथ एनसीसी से जुड़कर अच्छ अनुभव प्राप्त कर रही हैं।भोजपुरी अभिनेता और सांसद रवि किशन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर बेटी की कई तस्वीरों को शेयर किया है। इस तस्वीरों में इशिता शुक्ला को एनसीसी की वर्दी में देखा जा सकता है। इसमें वो कभी राइफल लिए राष्ट्रपति भवन के पास तो कभी निशानेबाजी करते हुए दिखाई दे रही हैं। पोस्ट को शेयर करने के साथ ही रवि किशन ने बेटी पर गर्व जताया है। तो वहीं, भोजपुरी के अन्य स्टार्स ने भी रवि किशन की पोस्ट कमेंट किया है और इशिता शुक्ला को ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं साथ गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।