दोस्त बन व्हाट्सएप के माध्यम से ठगे 1 लाख 15 हजार रुपये
रोहतक : एक युवक को दोस्त बनकर ठग ने रिश्तेदार का एक्सीडेंट होने का झांसा दिया और 1 लाख 15 हजार रुपये ठग लिए। इस संबंध में आर्य नगर थाने में केस दर्ज कराया गया है।
पुलिस के अनुसार हिमांशु बुद्धिराजा ने अपनी शिकायत में उसके पास वाट्सऐप पर मैसेज आया, जिसमें युवक ने खुद को प्रांशुल परुथी बताया। प्रोफाइल में प्रांशुल की फोटो भी लगी थी। प्रांशुल परुथी उसका करीबी दोस्त है। उसने बताया कि उसके किसी रिश्तेदार का एक्सीडेंट हो गया है और वह अस्पताल में गंभीर स्थिति में है। जल्द से जल्द पैसे की जरूरत है। उसने उसे फोन करने का प्रयास किया, लेकिन नेटवर्क नहीं था। ऐसे में सारी बातचीत वाट्सऐप के माध्यम से मैसेज से ही हुई। उसने युवक के खाते में 1 लाख 15 हजार रुपये भेज दिए। इसमें 70 हजार खुद भेजे, जबकि 25 हजार एक दोस्त व 20 हजार बहन को कहकर भिजवाए। बाद में पता लगा कि उसके साथ फर्जीवाड़ा हुआ है। किसी ने दोस्त प्रांशुल परुथी बनकर उसके साथ ठगी की है।