गणतंत्र दिवस की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की संयुक्त बैठक – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

गणतंत्र दिवस की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की संयुक्त बैठक

0

देहरादून | गणतंत्र दिवस की तैयारियों एवं विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका एवं डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर की संयुक्त अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को गणंतत्र दिवस में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के सफल सम्पादन हेतु मानसिक रूप से तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा एवं दायित्वों के सम्बन्ध में अगली बैठक में विस्तृत दिशा-निर्देश दिए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने विभाग से संबंधित सभी तैयारियों समय से पूर्ण करने तथा आपसी समन्वय के साथ व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। नगर निगम को समस्त नगर निगम क्षेत्र एवं नगर निगम ऋषिकेश व समस्त नगर पालिका परिषदों को अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के साथ ही 25 एवं 26 जनवरी को शासकीय भवनों को प्रकाशमान करने, लोनिवि को मुख्य कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेटिंग, टैण्ट, मंच आदि व्यवस्थाएं बनाने, पेयजल निगम को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल व्यवस्था, विद्युत विभाग को कार्यक्रम के दौरान, विद्युत व्यवस्था बनाने तथा स्वास्थ्य विभाग को कार्यक्रम स्थल पर सैनिटाइजर, मास्क, के साथ ही चिकित्सक टीम के साथ एम्बुलेंस तैनात रखने, पुलिस विभाग को सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के अवसर पर समस्त व्यवस्थाएं बनाने तथा फ्लैग कोड का पालन करवाने के निर्देश दिए।
इस दौरान डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने सभी विभाग के अधिकारियों को समन्वय से कार्य करने कार्यक्रम के दौरान, सिटिंग प्लान, यातायात, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा आदि सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए।
बैठक में डीआईजी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस.के बरनवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल, अपर नगर मजिस्टेªट मायादत्त जोशी, जिला कमाण्डेट होमगार्ड राहुल सचान, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण आरसी तिवारी, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अंजली रावत, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर कुलियाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नगर निगम, विद्युत, पेयजल निगम, जल संस्थान सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed