महिलाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
महिलाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
देहरादून। पंजाब नेशनल बैंक ऑफ कॉमर्स ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की ओर से केदारावाला में महिलाओं के लिए स्वरोजगार प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई। दस दिनों तक चलने वाले शिविर में महिलाओं को जैविक कृषि और पशु पालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही महिलाओं को बाजार, विपणन संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।
गुरुवार को प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत पर पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारी अभिषेक व्यास ने कहा कि समाज के समावेशी विकास के लिए महिलाओं का आत्मनिर्भर होना जरूरी है। इसके लिए समाज की शिक्षित महिलाओं को अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बनने के साथ ही उन्हें स्वरोजगार से जुड़ने को प्रेरित करना चाहिए। कहा कि देश की आधी आबादी महिलाओं की है, लेकिन विकास योजनाओं और आर्थिक संसाधनों को बढ़ाने में महिलाओं की हिस्सेदारी कम है। लिहाजा महिलाओं का स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर होना जरूरी है। इस दौरान भावना सिंह, वासिफ अली, कल्पना बिष्ट, हिमांशु घिल्डियाल, जहांगीर आलम, नवीन नेगी आदि मौजूद रहे।