पुलिस महानिदेशक ने उत्तराखंड के इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ को उतारा मोर्चे पर – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

पुलिस महानिदेशक ने उत्तराखंड के इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए एसटीएफ को उतारा मोर्चे पर

0

देहरादून :  पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने  एसटीएफ को ऐसे 84 इनामी बदमाशों की सूची दी  है, जो लंबे समय से फरार या भूमिगत हैं। इनकी धरपकड़ के लिए एसटीएफ ने दो माह (दिसंबर और जनवरी) का अभियान शुरू किया है।

हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म जैसे संगीन अपराधों में आरोपित इन बदमाशों पर पांच हजार से दो लाख रुपये तक का इनाम घोषित है। कुछ इनामी ऐसे भी हैं, जो वर्षों से पुलिस को छका रहे हैं। हत्या में वांछित दो लाख रुपये का इनामी सुरेश शर्मा तो वर्ष 1999 यानी पिछले 23 साल से स्वतंत्र घूम रहा है। एसटीएफ के साथ जिलों की पुलिस भी इनामी बदमाशों की तलाश में जुटी हैं।

सूची में सबसे अधिक और बड़े इनामी अपराधी हरिद्वार जिले से हैं। यहां अधिकतर बदमाशों पर 25 हजार और 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। दूसरे पायदान पर ऊधमसिंह नगर है। 84 इनामी बदमाशों की सूची से इतर एसटीएफ पिछले दो माह में नौ इनामी बदमाशों को दबोच चुकी है। इनमें चार-चार बदमाशों पर क्रमशः 25 और 10 हजार, जबकि शेष एक बदमाश पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है। इनमें तीन पर गैंगस्टर, जबकि दो गोवंश की तस्करी का आरोप है। शेष चार पर क्रमशः हत्या के प्रयास, फायरिंग, धोखाधड़ी और चोरी का मुकदमा दर्ज है।

पुलिस महानिदेशक ने राज्य के इनामी बदमाशों को पकड़ने के लिए दो माह का अभियान शुरू किया है। एसटीएफ अब तक ऐसे नौ बदमाशों को गिरफ्तार भी कर चुकी हैं। इसके अतिरिक्त 84 इनामी बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही ये बदमाश गिरफ्त में होंगे।

फरार चल रहे टाप-10 इनामी

  • बदमाश, जिला, इनाम (रुपये में), अपराध
  • सुरेश शर्मा, चमोली, दो लाख, हत्या
  • देवराज, हरिद्वार, 50 हजार, हत्या का प्रयास
  • कलीम, हरिद्वार, 50 हजार, लूट
  • शरीक, हरिद्वार, 50 हजार, लूट
  • महेश, हरिद्वार, 50 हजार, धोखाधड़ी
  • लल्लन शाह, हरिद्वार, 50 हजार, चोरी
  • संतोष, हरिद्वार, 50 हजार, चोरी
  • सरोज, हरिद्वार, 50 हजार, चोरी
  • राजूदास, हरिद्वार, 50 हजार, चोरी
  • नफीस, देहरादून, 50 हजार, डकैती

एसटीएफ ने इनको किया गिरफ्तार

  • बदमाश, जिला, इनाम (रुपये में), अपराध
  • दीपक गुप्ता, ऊधमसिंह नगर, 25 हजार, गैंगस्टर
  • असीम रजा, ऊधमसिंह नगर, 25 हजार, गैंगस्टर
  • कर्मवीर संधू, ऊधमसिंह नगर, 25 हजार, हत्या का प्रयास
  • अमर सिंह, हरिद्वार, 25 हजार, धोखाधड़ी
  • इकराम, हरिद्वार, 10 हजार, गो तस्करी
  • तस्लीम, हरिद्वार, 10 हजार, गो तस्करी
  • गुरमीत सिंह, हरिद्वार, 10 हजार, गैंगस्टर
  • शुभम कुमार, हरिद्वार, 10 हजार, चोरी
  • अंशुल कुमार, हरिद्वार, पांच हजार, छात्रों पर फायरिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed