मंगलौर में मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में पथराव,एक पक्ष ने तमंचे से चलाई गोली, 7 लोग घायल
मंगलौर : मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के घोसीपुरा गांव में मामूली विवाद के बाद दो पक्षों में पथराव हो गया. इस घटना में दोनों पक्ष के 7 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है की इस दौरान एक पक्ष की तरफ से तमंचे से गोली भी चलाई गई है. जिसमें 3 लोग छर्रे लगने से घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर सभी घायलों का उपचार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के घोसीपुरा गांव में रविवार की देर शाम मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में गाली गलौज के बाद पथराव शुरू हुआ. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा की एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर तमंचे से फायर झोंक दी. जिसमें गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए. वहीं, गांव में फायरिंग होने से हड़कंप मच गया.
झगड़े की जानकारी होने के बाद मंगलौर कोतवाली के एसएसआई दीप कुमार पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचे. जहां पुलिस को देख दोनों पक्ष तितर-बितर हो गए. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर सभी घायलों का उपचार चल रहा है.
मंगलौर कोतवाली के एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि घायलों को रुड़की भेजा गया है. गांव में पथराव हुआ है. पथराव का मुख्य कारण अभी पता नहीं चल सका है. उन्होंने गांव में फायरिंग होने की पुष्टि नहीं की है. दीप कुमार ने बताया गांव में तनाव है. जिसको लेकर गांव में पीएसी बुलाई जा रही है.