राजकीय शिक्षक संघ चुनाव में अध्यक्ष बलराज गुसाईं व जिला मंत्री विजेंद्र सिंह बिष्ट निर्वाचित हुए – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

राजकीय शिक्षक संघ चुनाव में अध्यक्ष बलराज गुसाईं व जिला मंत्री विजेंद्र सिंह बिष्ट निर्वाचित हुए

0

पौड़ी। ( देवेन्द्र बिष्ट) राजकीय शिक्षक संघठन का पंचम द्विवार्षिक जिला सम्मेलन नई कार्यकारिणी के गठन के साथ सम्पन्न हुआ।कार्यकारिणी में अध्यक्ष बलराज गुसाईं व जिला मंत्री विजेंद्र सिंह बिष्ट निर्वाचित हुए।


द्वि दिवसीय जिला सम्मेलन राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुए कार्यक्रम नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिस में अध्यक्ष पद पर बलराज गुसाईं को 846 ,वरदान 737 । ,अशोक असवाल113 को मत मिले।उपाध्यक्ष पद पर मनोज काला निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर मनोज काला 631 मत मिले,,उनके निकटतम प्रतिद्वंदी पूर्ण नेगी को 536मत मिले। जिला मंत्री पद निर्वाचित विजेंद्र बिष्ट को 1178 मत मिले ।जबकि धर्मेन्द्र सिंह को451 मत से संतुष्ट होना पड़ा।संयुक्त मंत्री(पु) पर आशीष खर्कवाल विजय हुए।जबकि संयुक्त मंत्री(म) रेणु गौड़ पर निर्वाचित हुई।संघठन मंत्री(पु) राजेश भट्ट निर्वाचित हुए। आय व्यय निरीक्षक पद तेजराम ममगाईं निर्वाचित हुए।मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष जयदीप रावत,मनमोहन चौहान,लक्ष्मण रावत,संग्राम सिंह|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed