विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस‘‘ के अवसर पर राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, के सहयोग से विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन
देहरादून | सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून ने अवगत कराया है कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल एवं मा0 जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून के निर्देशानुसार सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा आज ‘‘राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, सेलाकुई, देहरादून‘‘ मंे स्थापित विधिक सहायता केन्द्र (Legal Services Clinic का निरीक्षण किया गया तथा ‘‘विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस‘‘ के अवसर पर राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, सेलाकुई, देहरादून के सहयोग से विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर में सचिव/वरिष्ठ सिविल जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देहरादून द्वारा NALSA (Legal Services to theMentally Ill and Mentally Disabled Persons) Scheme, 2015 एवं मानसिक स्वास्थ्य देख-रेख अधिनियम, 2017 के प्रावधानों के बारे में भी विस्तार-पूर्वक जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त मानसिक रूप से अक्षम/पीड़ित व्यक्तियों के संवैधानिक एवं विधिक अधिकारों के सम्बंध में भी उपस्थित आमजन को अवगत कराया गया तथा शारीरिक/मानसिक रूप से अक्षम/पीड़ित व्यक्तियों एवं बच्चों के विधिक अधिकारों,ं सामाजिक रूप से उन्हें किस प्रकार सक्षम बनाया जा सकें घ् इस सम्बंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। उक्त कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ0 अभिषेक गुप्ता, राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के संयुक्त निदेशक डाॅ के0 एस0 नेगी, एन0 एच0 एम0 के मानसिक स्वास्थ्य के प्रभारी अधिकारी डाॅ0 अर्चना ओझा, साई नर्सिंग इंस्टीट्यूट की डाॅ0 आरती रौथाण, लेमन अस्पताल हर्बटपुर के डायरेक्टर डाॅ0 मैथ्यू, साईक्लोजिस्ट श्री प्रंशांत राणा, देव संस्कृत विश्वविद्यालय , हरिद्वार, जिला पुर्नवास केन्द्र के प्रतिनिधि श्री मेहरा जी द्वारा भी प्रतिभाग करते हुए अपने-अपने विचार रखें तथा मानसिक बीमारियों के कारण, मानसिक बीमारियों के लक्षण, मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियाॅ, मानसिक स्वास्थ्य सही रखने के उपाय, मानसिक स्वास्थ्य सही रखने में योग का महत्व आदि विषयों पर भी उपस्थित आमजन को जागरूक किया गया। उक्त कार्यक्रम में साई नर्सिंग के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमांे के साथ मानसिक जागरूकता हेतु नाट्य प्रस्तुति पेश की गयी एवं एन0 जी0 ओ0 बुरास की टीम द्वारा संस्थान में भर्ती मानसिक रोगियों के साथ मिलकर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गयें।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित राज्य मानसिक स्वास्थ्य केन्द्र, सेलाकुई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डाॅ0 अभिषेक गुप्ता, कार्यक्रम संचालक श्री सी0 एल0 भट्ट के अतिरिक्त संस्थान के सभी चिकित्साधिकारी, फारमासिस्ट आदि समस्त स्टाॅफ द्वारा प्रतिभाग कर कार्यक्रम के सफल संचालन मंे सहयोग दिया गया।