दो-दिवसीय भ्रमण के तहत रुद्रप्रयाग पहुंचे मुख्यमंत्री धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शनिवार को दो-दिवसीय भ्रमण के तहत रुद्रप्रयाग पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने तिलवाड़ा स्थित गढ़वाल मंडल विकास निगम के विश्राम गृह में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने के बाद सीएम धामी ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। वहीं, शाम साढ़े पांच बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जिले में संचालित विकास योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री जिले के उद्यमियों, स्टार्ट अप, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के लाभार्थियों से भी भेंट करेंगे।
सीएम का रात्रि प्रवास जीएमवीएन विश्राम गृह में ही होगा। रविवार को 10 बजे अगस्त्यमुनि हेलीपैड से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से पूरी तैयारी के साथ समीक्षा बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।