अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए राघव विहार से प्रेमनगर तक निकाली गई विशाल रैली
प्रेमनगर देहरादून| दिनांक 2 अक्टूबर को राघव विहार कल्याण समिति, राघव विहार, प्रेमनगर के बैनर तले स्वर्गीय अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए राघव विहार मंदिर से शुरू होकर मोहनपुर होते हुए प्रेमनगर तक एक विशाल रैली निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में राघव विहार के तथा विभिन्न क्षेत्रों से आए महिलाएं, युवक तथा अभिभावक शामिल हुए । तत्पश्चात रैली शहीद स्मारक पार्क पहुंची वहां पर सबने शहीदों को नमन किया उसके पश्चात वहां से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए आंदोलनकारियों के साथ मिलकर नारेबाजी करती हुई गांधी पार्क पहुंची तथा एक सभा में तब्दील हो गई।
रैली का आयोजन श्री प्रताप सिंह रावत द्वारा किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य स्वर्गीय अंकिता भंडारी के हत्यारे को फांसी की सजा, प्रदेश में विभिन्न सरकारी नौकरियों में वर्ष 2002 के बाद प्रदेश में हुए भर्ती महाघोटाले की सीबीआई जांच, प्रदेश में लोकपाल विधेयक, हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर भू कानून तथा प्रदेश की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30% आरक्षण की सुविधा बहाल करना आदि था|
रैली में भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच की महिला सदस्या श्रीमती सुलोचना देवी भट्ट श्रीमती तारा कबटियाल, श्रीमती बीना भट्ट, श्रीमती निर्मला रावत, श्रीमती द्रोप्ती देवी, पूनम रतूड़ी, श्रीमती अर्चना भाटी, श्रीमती भंडारी श्रीमती भारती बिष्ट, श्री कुनियाल जी , श्री लेखपाल सिंह बिष्ट, श्री जसवंत सिंह, श्री बहादुर सिंह नेगी जी आदि शामिल थे।