अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के संबंध में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज जिला कलेक्ट्रेट में समस्त संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के संबंध में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज जिला कलेक्ट्रेट में समस्त संबंधित अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली

0


देहरादून , माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन के क्रम में जनपद देहरादून में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के संबंध में जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज जिला कलेक्ट्रेट में समस्त संबंधित उप जिलाधिकारियों नगर निगम, वन विभाग तथा एमडीडीए के वरिष्ठ अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने संबंधित उप जिलाधिकारी, नगर आयुक्त देहरादून, वन विभाग तथा एमडीडीए के अधिकारियों को अतिक्रमण पर समयबद्ध एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा कृत कार्यवाही की रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए।.गौरतलब है कि माननीय उच्च न्यायालय के योजित वाद उर्मिला थापा बनाम उत्तराखंड राज्य एवं अन्य में पारित आदेश के संबंध में आज जिलाधिकारी ने सभी संबंधित उपजिलाधिकारियों नगर निगम, एमडीडीए तथा वन विभाग के अधिकारियों की वीसी के माध्यम से बैठक ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अतिक्रमण के संदर्भ में सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से अतिक्रमण चिन्हित करने तथा हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
बैठक में डीएफओ निशी मणि त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर कुसुम चैहान, संयुक्त सचिव एमडीडीए रजा अब्बास, एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार कलेक्ट्रेट में तथा अन्य उप जिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *