7 माह की गर्भवती की दहेज के लिए की हत्या
नवादा: जिले में हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे गांव में दहेज दानवों नें 24 वर्षीया महिला को मौत के घाट उतार दिया। वह 7 माह की गर्भवती थी। मृतका सुनीता कुमारी के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ शनिवार को हिसुआ थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। मृतका गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के लोढि़या गांव निवासी अवधेश यादव की पुत्री थी।
मृतक के पिता ने बताया कि 2011 में बेटी की शादी हिसुआ थाना क्षेत्र के मंझवे गांव निवासी दीपू यादव उर्फ लंबू यादव के पुत्र योगेंद्र यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज से किया था। हमारी पुत्री को 3 साल का एक बच्चा भी है। बेटी हमेशा कहती थी की पापा ससुराल वाले हमसे पैसे की मांग करते रहते हैं। जब मैं पैसे नहीं देने की बात कहती हूं तो जान से मारने की धमकी देता है।आखिर दहेज को लेकर दामाद योगेंद्र यादव, उसकी मां और पिता दीपू यादव उर्फ लंबू ने पीट पीट कर मार डाला।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी लोग शव को घर में छोड़कर फरार हो गए। गांव के ही किसी ने मायके वालों को फोन के द्वारा घटना की सूचना दी।सूचना बाद मायके के परिजन पहुंचे। फिर हिसुआ थाना की पुलिस भी पहुंची। मामले की जांच पड़ताल के बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दी।बेटी की मौत से पिता सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। गांव के लोग घटना से स्तब्ध है।