26 जनवरी को दिल्ली दहलाने की रची गई थी साजिश , पुलिस ने किया दो आतंकवादियों को गिरफ्तार – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

26 जनवरी को दिल्ली दहलाने की रची गई थी साजिश , पुलिस ने किया दो आतंकवादियों को गिरफ्तार

0

गणतंत्र दिवस के करीब दिल्ली को दहलाने की कोशिश पुलिस ने नाकाम कर दी है. इस काम के लिए दो आतंकवादी तैयार किए गए थे. जिन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन्हीं आतंकवादियों ने कबूला है कि, दिल्ली को 26 जनवरी के करीब दहलाने का यह षडयंत्र कनाडा में रचा गया था. गिरफ्तार दोनो ही आतंकवादियों से देश की खुफिया एजेंसियां भी पड़ताल में जुटी हैं.
दिल्ली पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, गिरफ्तार आतंकवादियों काना म जगजीत सिंह उर्फ जग्गा उर्फ जस्सा उर्फ याकूब उर्फ कप्तान और दूसरे का नाम नौशाद है. इनके कब्जे से तीन स्वचालित पिस्टल और कई जिंदा कारतूस जब्त हुए है. इन दोनो को राजधानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर या फिर उससे ऐन पहले, टारगेट किलिंग के लिए तैयार करके भेजा गया था. गिरफ्तार संदिग्धों में एक जहांगीरपुरी दिल्ली का (नौशाद) और दूसरा (जगजीत सिंह) उत्तराखंड के कोपा किरपाली गुलाट भोज, ऊधमसिंह नगर का निवासी है. नौशाद ने कबूला है कि वो हरकत-उल-अंसार जैसे खतरनाक आतंकी संगठन का सदस्य भी रह चुका है. उसे पूर्व में हत्या के दो मुकदमों में उम्रकैद और विस्फोटक अधिनियम कानून के तहत 10 साल की सजा भी हो चुकी है. जबकि, दूसरा गिरफ्तार संदिग्ध जगजीत सिंह पंजाब के बदनाम और इंटनेशनल गैंग बंबीहा का सदस्य है. गिरफ्तार जगजीत सिंह कनाडा में बैठे आतंकवादी अर्शदीप डल्ला के इशारे पर काम भारत में,आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है. कनाडा में छिपे बैठे अर्शदीप डल्ला के राइट हैंड समझे जाने भारत में छिपे बैठे, जगजीत सिंह हत्या के एक मुकदमे में फरार चल रहा था. हिंदुस्तानी खुफिया और जांच एजेंसियां कनाडा में बैठे अर्शदीप डल्ला को खालिस्तान टास्क फोर्स (केटीएफ) का खतरनाक आतंकवादी मानती हैं. दो दिन पहले ही हिंदुस्तानी हुकूमत ने उसे आतंकवादी घोषित किया है. अर्शदीप डल्ला सन् 2017 में भारत से कनाडा भाग गया था. तभी से हिंदुस्तानी जांच और खुफिया एजेंसियां उसकी तलाश में हैं. कनाडा में शरण लेने के बाद से वो लगातार हिंदुस्तान विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed