25 फीसदी अग्निवीरों की बजाय 50 फीसदी अग्निवीर हो सकते हैं स्थायी कैडर में शामिल, भारतीय सेना में सैनिकों की कमी को जल्द ही किया जायेगा पूरा – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

25 फीसदी अग्निवीरों की बजाय 50 फीसदी अग्निवीर हो सकते हैं स्थायी कैडर में शामिल, भारतीय सेना में सैनिकों की कमी को जल्द ही किया जायेगा पूरा

0

9 जुलाई 2023  : भारतीय सेना में 50 फीसदी अग्निवीरों को स्थायी कैडर में शामिल होने का जल्द ही मौका दिया जाएगा. सेना इस मामले पर विचार कर रही है. इससे भारतीय सेना में सैनिकों की कमी को जल्द ही पूरा किया जाएगा. अग्निपथ स्कीम के तहत अभी जो नियम है, उससे तहत 25 फीसदी अग्निवीरों को ही स्थाई कैडर में शामिल किया जाना है. बता दें कि अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत सेना ने दो बैचों में 40,000 अग्निवीरों को शामिल किया, पहला बैच दिसंबर की पहली छमाही तक और दूसरा बैच फरवरी 2023 की पहली छमाही तक शामिल किया गया था. सैनिकों, नाविकों और वायु सैनिकों की भर्तियां अब अग्निपथ योजना के माध्यम से होंगी.

एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने कहा कि 50 फीसदी अग्निवीरों को स्थाई कैडर में शामिल करने के मामले पर विचार चल रहा है और अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है.अधिकारी के अनुसार कोविड-19 अवधि के दौरान कोई भर्ती नहीं हुई और हर साल सेना से लगभग 60,000 सैनिक सेवानिवृत्त होते हैं. 14 जून 2022 को सरकार ने चार साल के लिए सशस्त्र बलों में सैनिकों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना की घोषणा की और आयु सीमा साढ़े सत्रह से 21 वर्ष तय की गई.

अभी यह है नियम

2026 तक कुल 1.75 लाख अग्नवीरों की भर्तियां होनी है. अग्निवीर भर्ती के तहत जो मौजूदा नियम है. उसके अनुसार 25 फीसदी अग्निवीरों को ही स्थाई कैडर में शामिल किया जाना है. जिसे बढ़ाकर भारतीय सेना 50 फीसदी करने पर विचार कर रही है.

सेना में अग्निवीर के तहत टेक्निकल भर्ती में आयु सीमा भी बढ़ाई जा सकती है. उम्र सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष करने पर भी विचार चल रहा है. एक अधिकारी ने बताया कि यह पर्याप्त तकनीकी रूप से योग्य युवाओं के लिए ज्यादा अवसर पैदा कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed