23 मई से जौली ग्रांट एयरपोर्ट शुरू होने जा रही है देहरादून से गोवा की सीधी उड़ान – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

23 मई से जौली ग्रांट एयरपोर्ट शुरू होने जा रही है देहरादून से गोवा की सीधी उड़ान

0

देहरादून 18 मई 2023 : जौलीग्रांट एयरपोर्ट से जल्द ही गोवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इस फ्लाइट का संचालन इंडिगो विमानपत्तन कंपनी द्वारा किया जाएगा। इंडिगो विमानपत्तन कंपनी द्वारा जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सबसे ज्यादा उड़ान भरी जाती हैं। 23 मई से जौलीग्रांट एयरपोर्ट से गोवा के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है, जो की हफ्ते में तीन दिन संचालित की जाएगी। यह उड़ान शाम 530 बजे यहां पहुंचेगी और शाम छह बजे गोवा के लिए वापसी करेगी। पहले यात्रियों को गोवा जाने के लिए पहले दिल्ली और फिर वहां से गोवा की फ्लाइट लेनी पड़ती थी। सूत्रों ने बताया कि पहले यह फ्लाइट 25 अप्रैल से शुरू होनी थी, मगर अब यह फ्लाइट 23 मई से शुरू की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *