2014 में आपने मोदी को मौका दिया, मोदी ने ठाना है कि वो देश के पूर्वी हिस्से को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाएगा : पीएम मोदी – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

2014 में आपने मोदी को मौका दिया, मोदी ने ठाना है कि वो देश के पूर्वी हिस्से को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाएगा : पीएम मोदी

0

पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और टीएमसी ने वोट बैंक की राजनीति के सामने घुटने टेक दिए हैं.उन्होंने इस दौरान राम मंदिर का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए पांच गारंटी भी दीं.

पीएम मोदी ने कहा, ”पहली गांरटी है कि जब तक मोदी है घर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा.”
”दूसरी गारंटी है कि जब तक मोदी है तब तक सीएए को कोई रद्द नहीं कर पाएगा.”
”तीसरी गारंटी है कि जब तक मोदी है रामनवमी मनाने से कोई आपको रोक नहीं सकेगा.”
”चौथी गारंटी है कि जब तक मोदी है राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कोई पलट नहीं सकता.”
” पांचवीं गारंटी है कि जब तक मोदी है तब तक अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और ओबीसी का आरक्षण खत्म नहीं होगा.”

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”देश की आजादी के बाद 50 वर्ष तक कांग्रेस के परिवार ने ही सरकारें चलाईं, लेकिन कांग्रेस शासन में पूर्वी भारत को सिर्फ गरीबी और पलायन मिला. बंगाल हो, बिहार हो, झारखंड हो, ओडिशा हो, आंध्र प्रदेश हो. कांग्रेस और इंडी अलायंस के दलों ने पूर्वी भारत को पिछड़ा ही छोड़ दिया.”

उन्होंने आगे कहा, ”2014 में आपने मोदी को मौका दिया, मोदी ने ठाना है कि वो देश के पूर्वी हिस्से को विकसित भारत का ग्रोथ इंजन बनाएगा.”पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली के गुनहगार को पहले तृणमूल कांग्रेस की पुलिस ने बचाया और अब टीएमसी ने एक नया खेल शुरु किया है. टीएमसी के गुंडे संदेशखाली की बहनों को डरा रहे हैं, धमका रहे हैं, सिर्फ इसलिए कि अत्याचारी का नाम शाहजहां शेख है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज स्थिति ये है कि बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया है. बंगाल में टीएमसी सरकार राम का नाम नहीं लेने देती. बंगाल में टीएमसी सरकार रामनवमी नहीं मनाने देती. कांग्रेस और लेफ्ट के लोगों ने भी राम मंदिर के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed