1500 युवाओं को दिसंबर तक विदेशों में प्लेसमेंट करवाने का लक्ष्य समय से पूरा करने के दिए गए निर्देश : राधा रतूड़ी
उत्तराखंड से 1500 युवाओं की विदेशों में प्लेसमेंट का लक्ष्य दिसम्बर तक पूरा करने के निर्देश चीफ सेक्रेटरी ने दिए हैं. स्टूडेंट्स को सरकार के इस कार्यक्रम के बारे में अवेयर करते हुए कौशल विकास विभाग की ओर से संचालित कोर्सेज में प्रतिभाग के लिए प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए हैं.
चयन के लिए विदेशी भाषा के साथ विशेष प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों के युवाओं की राह में अंग्रेजी बाधा बन रही है।इस समस्या को देखते हुए मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आईटीआई में इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स शुरू करने और दिसंबर महीने तक 1500 युवाओं का विदेश में प्लेसमेंट करने के निर्देश दिए। बता दें कि योजना के तहत राज्य सरकार ने कौशल विकास विभाग के तहत नेविस, लर्नेट, जेनराइज, इन्वर्टिस नाम की चार एजेंसियां सूचीबद्ध हैं।
मुख्य सचिव ने प्लेसमेंट कार्यक्रम के प्रचार के लिए ओपन विज्ञापन जारी करने और संबंधित शैक्षणिक संस्थानों में एक दिन की वर्कशॉप आयोजित करने के भी निर्देश दिए। जल्द ही जापान, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम व आयरलैंड में प्लेसमेंट के लिए चार बैच प्रशिक्षित किए जा रहे हैं।
छात्रों को केयर गिवर के रूप में जापान में प्लेसमेंट के लिए भेजा जा चुका है। इसके साथ ही 30 नर्सिंग स्टाफ का बैच 10 अगस्त तक जापान के लिए प्रशिक्षण की तैयारी शुरू करेगा। सीएस ने युवाओं के प्रशिक्षण के लिए नए बैच शुरू करने के निर्देश दिए,. ताकि 1500 के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रक्रियाओं में तेजी आ सके। अभी तक सूचीबद्ध एजेंसियों तथा नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने 56 छात्रों को प्रशिक्षण के लिए दाखिला दिया है।बैठक में बताया गया कि राज्य के विभिन्न नर्सिंग व हॉस्पिटलिटी संस्थानों में कौशल विकास विभाग एवं सूचीबद्ध एजेंसियां ओवरसीज प्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत वर्कशॉप आयोजित करेगा। अक्तूबर में इसके लिए 10 मार्केटिंग इवेंट आयोजित किए जाएंगे।