15 अगस्त पर इस बार ब्रिटिश नहीं स्वदेशी तोपों की होगी सलामी, एक और गुलामी के प्रतीक को अलविदा कह दिया जाएगा
13 अगस्त 2023 : 15 अगस्त यानी 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान इस बार एक और गुलामी के प्रतीक को अलविदा कह दिया जाएगा। इस बार जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर ध्वजारोहण करेंगे तो पहल बार 21 तोपों की सलामी स्वदेशी होगी। यानी यह सलामी स्वदेशी 105 mm इंडियन फ़ील्ड गन से दी जाएगी। इसस पहले पारंपरिक 25 पाउंडर ब्रिटिश तोपों का इस्तेमाल इसके लिए किया जाता था, लेकिन इस बार इसे अलविदा कह दिया जाएगा। राष्ट्रगान के 52 सैंकेड तक स्वदेशी 105 mm इंडियन फ़ील्ड गन 21 राउंड फ़ायर करेगी। पिछले साल आख़िरी बार ब्रिटिश पाउंडर गन ने लाल किले पर ध्वजारोहण के दौरान सलामी दी थी, जिसमें उसने 20 राउंड फ़ायर किए थे जबकि एक राउंड फ़ायर स्वदेशी 155 mm ATAGS ने किया था। इस साल एक भी फायर ब्रिटिश 25 पाउंडर गन से नहीं किया जाएगा।