12 से 14 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण अभियान मार्च तक संभवः डा. एन के अरोरा
देश में मार्च महीने से 12 से 14 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए कोरोना वायरस (Coronavirus Vaccine) रोधी टीकाकरण की शुरुआत हो सकती है. ये बात टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह अध्यक्ष डॉक्टर एनके अरोड़ा ने कही है. देश में इस वक्त 15 साल से 18 साल की उम्र के किशोरों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई जा रही है. इस उम्र के किशोरों को भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन दी जा रही है.