01 मई 2025 से 31 मई 2025 तक चले ऑपरेशन मुस्कान के तहत जोन में कुल 347 गुमशुदा/अपहृत बालिकाओं को खोजकर किया गया दस्तयाब

0

 

◆ *पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार इंदौर जोन (ग्रामीण) में गुमशुदा एवं अपहृत बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान में पुलिस ने प्राप्त की उल्लेखनीय सफलता।*

◆ *पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर जोन (ग्रामीण) श्री अनुराग के कुशल निर्देशन एवं डीआईजी इंदौर ग्रामीण रेंज श्री निमिष अग्रवाल व डीआईजी निमाड़ रेंज श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में जिले के पुलिस अधीक्षकों ने विशेष पुलिस टीमें बनाकर की ऑपरेशन मुस्कान के तहत कार्यवाही।*

◆ *पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा जोन में पुलिस अधीक्षकों को पुराने गुमशुदगी एवं अपहरण के मामलों में लापता बालिकाओं की खोज मिशन मोड पर करने के निर्देश दिए गए थे।*

 

◆ *पुलिस टीमों ने मध्य प्रदेश के साथ, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान आदि राज्यों में जाकर संवेदनशीलता, तत्परता एवं समर्पण के साथ दिन-रात मेहनत कर बालिकाओं को सुरक्षित रूप से खोजकर उनके परिवारों से मिलवाने में सफलता प्राप्त की।*

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार, पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर ज़ोन(ग्रामीण) श्री अनुराग के निर्देशन में गुमशुदा एवं अपहृत बालिकाओं की तलाश के लिए इंदौर जोन (ग्रामीण) में 01 मई 2025 से 31 मई 2025 तक *ऑपरेशन मुस्कान* चलाया गया। डीआईजी इंदौर ग्रामीण रेंज श्री निमिष अग्रवाल एवं डीआईजी निमाड़ रेंज (खरगोन) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में जिलों में पुलिस अधीक्षकों ने पुलिस टीमें बनाकर “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत गुम/अपहृत बालिकाओं को ढूंढने की कार्यवाही की। पुलिस टीमों द्वारा मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत देश के अन्य राज्यों में गहन खोजबीन कर कुल *347* गुमशुदा/अपहृत बालिकाओं को दस्तयाब किया गया। पुलिस द्वारा दस्तयाब किए गए बालक/बालिकाओं को उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द किया गया l

*जोन के जिलों में बालिकाओं की दस्तयाबी (गुम हुई वस्तु/व्यक्ति का मिल जाना) निम्नानुसार रही*

इंदौर (ग्रामीण) ने 55, धार ने 105, झाबुआ ने 40, अलीराजपुर ने 12 खरगोन ने 52, खंडवा ने 29, बड़वानी ने 38, बुरहानपुर ने 16 इस तरह जोन में कुल 347 बालिकाओं की दस्तयाबी की गई।

*अभियान की प्रमुख विशेषताएं*

पुलिस टीमों ने अन्य राज्यों में जाकर बच्चों को सुरक्षित रूप से खोजकर उनके परिवारों से मिलवाने में सफलता प्राप्त की। जिलों में साइबर सेल टीमों द्वारा प्रदान की गई तकनीकी सहायता से अभियान में बहुत मदद मिली। साइबर टीमों द्वारा आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर महत्वपूर्ण सुराग जुटाए गए, जिससे खोज की प्रक्रिया अधिक तेज़ और प्रभावशाली बन सकी। इस अभियान के तहत बच्चों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने और उनके पुनर्वास में भी सहायता की जा रही है।

*पुलिस कार्यवाही से समाज में गया सकारात्मक संदेश*

पुलिस द्वारा *ऑपरेशन मुस्कान* के अंतर्गत की गई इस प्रभावी कार्रवाई से कई परिवारों को उनके बिछड़े हुए बच्चे वापस मिले हैं, जिससे समाज में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। इंदौर जोन पुलिस भविष्य में भी ऐसे संवेदनशील अभियानों को जारी रखेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *