⚖️ वर्षों से लंबित अमल दरामद प्रकरण पर डीएम का एक्शन, सदर कानूनगो निलंबित

0

देहरादून, 29 जुलाई 2025 — गांधी रोड निवासी बुजुर्ग रविन्द्र सिंह की वर्षों पुरानी भूमि संबंधी शिकायत पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने सख्त कार्रवाई करते हुए सदर राजस्व कानूनगो राहुल देव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जनता दर्शन में फरियाद के बाद तीसरे ही दिन की गई, जिससे प्रशासनिक हलकों में खलबली मच गई है।

📜 2018 के आदेश का अब तक नहीं हुआ था क्रियान्वयन

  • धारा 28 अंतर्गत 16 मई 2018 को कलक्टर द्वारा पारित आदेश
  • आर-6 में 2023 में इन्द्राज, दिसंबर 2023 में कानूनगो को प्राप्ति
  • फिर भी नक्शा दुरुस्ती नहीं की गई
  • एसडीएम और तहसीलदार की चेतावनियों के बावजूद लापरवाही जारी

डीएम ने आदेशों की अवहेलना और पत्रावली दबाए रखने पर कानूनगो के निलंबन की पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए और तत्काल प्रभा

 

व से निलंबन की कार्रवाई की।

🚨 प्रशासन का सख्त संदेश

 

इस कार्रवाई से लापरवाह कार्मिकों को स्पष्ट संदेश गया है — कार्यप्रवृत्ति सुधारें वरना अगली बारी आपकी हो सकती है। डीएम ने कहा कि शासकीय कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed