हिमाचल प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ का धुआँधार प्रचार
हिमाचल चुनाव को लेकर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज कांगड़ा जिले के पालमपुर पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘वैश्विक मंच पर आज भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। दुनिया की कोई समस्या ऐसी नहीं जिसका समाधान भारत के बिना निकल सके। जब भी दुनिया पर कोई संकट आता है दुनिया भारत की ओर देखती है।’ सीएम योगी यही नहीं रूके, उन्होंने कहा कि ‘पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की सुरक्षा सुदृढ़ हई है। अब दुश्मन भारत को टेढ़ी नजर से नहीं देख सकता।’
पालमपुर में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हिमाचल प्रदेश के वीरों ने अपनी वीरता व शौर्य का लोहा मनवाया है। एक तरफ यह देवभूमि है, वहीं दूसरी तरफ यहां से निकला जवान अपनी फौलादी बाहों से भारत की सुरक्षा को नई ऊंचाइयां प्रदान करता है। इसलिए भारत की सुरक्षा सुदृढ़ हई है।’ उन्होंने कहा कि ‘आतंकवाद, अलगाववाद व नक्सलवाद को प्रेरित व प्रोत्साहित नहीं कर सकता। यदि ऐसा करता है कि तो भारत का बहादुर जवान सर्जिकल स्ट्राइक के माध्यम से उसका काम तमाम कर देगा। यह मौजूदा भारत की ताकत है।’
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने धारा 370 का मुद्दा भी उठाया। सीएम योगी ने कहा, ‘मोदी सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त कर आतंकवाद की सबसे बड़ी जड़ को उखाड़ फेंका।’ इस दौरान उन्होंने जनता से पूछा कि क्या कांग्रेस अनुच्छेद 370 को हटा पाती? अयोध्या में राम मंदिर बना पाती?। नहीं ना। यह काम केवल और केवल नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में ही संभव था।