हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम का होगा कायाकल्प, 20 दिसंबर से होगा काम शुरू!!!
हल्द्वानी शहर के बीच स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल गतिविधियां छह माह के लिए बंद हो जाएंगी, क्योंकि इस स्टेडियम का कायाकल्प होने जा रहा है। इसके लिए राज्य सेक्टर से 477.39 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं जिसमें करीब 190.96 करोड़ रुपये रिलीज हो चुके हैं।
स्पोर्ट्स स्टेडियम का खेल मैदान लंबे समय से खराब हालत में है। जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। बारिश में मैदान में पानी भर जाता है और गर्मियों में धूल उड़ती है। इससे खिलाड़ियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अब खिलाड़ियों को इन समस्याओं से निजात मिल जाएगी। इसके लिए मैदान की खोदाई की जाएगी साथ ही मिट्टी भरान का काम किया जाएगा।
इसके अलावा ड्रेनेज, वॉटरिंग सिस्टम, मिनी ट्यूबवैल और पवेलियन शेड का भी निर्माण होने जा रहा है। बजट जारी हो चुका है। 20 दिसंबर से काम शुरू हो जाएगा। इस बीच खेल गतिविधियां गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में संचालित की जाएंगी। हालांकि इंडोर खेल बैडमिंटन स्पोर्ट्स स्टेडियम में ही चलेंगे।