हरियाणा पुलिस ने साइबर क्राइम से जुड़े 125 हैकर्स और साइबर ठगों को पकड़ा
28 अप्रैल 2023 : हरियाणा पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी संगठित छापेमारी कर उत्तर प्रदेश-राजस्थान की सीमा पर नूंह मेवात के 14 गांवों से साइबर क्राइम से जुड़े 125 हैकर्स और साइबर ठगों को पकड़ा। हरियाणा का ‘जामताड़ा’ कहे जाने वाले नूंह-मेवात में हरियाणा पुलिस के 5 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की अलग-अलग टीमों ने एक साथ कई ठिकानों पर योजनाबद्ध ढंग से छापेमारी की। हरियाणा पुलिस को नूंह जिले के अलग-अलग ठिकानों पर साइबर फ्रॉड रैकेट से जुड़े कई इनपुट मिले थे। नूंह का एक-एक गैंग कई राज्यों के लोगों के बैंक खाते लूट रहे हैं। हरियाणा पुलिस ने इनपुट के आधार पर प्लानिंग कर और साइबर फ्रॉड के हॉटस्पॉट्स की निशानदेही करने के बाद अलग-अलग टीम बनाकर एक साथ बड़ी संगठित छापेमारी की। एक एसपी, 6 एडिशनल एसपी, 14 डीएसपी सहित लगभग 5 हजार पुलिसकर्मियों की टीम ने देर रात तक ऑपरेशन को अंजाम दिया।